Oplus_16908288
सुप्रसिद्ध प्रगतिशील गद्यकार एवं पहल के संपादक ज्ञानरंजन को प्रगतिशील लेखक संघ , रायपुर सहित विभिन्न जनसंगठनों एवं रचनाकार बिरादरी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
प्रगतिशील लेखक संघ रायपुर ने ज्ञानरंजन को श्रद्धांजलि दी
प्रगतिशील लेखक संघ,जनवादी लेखक संघ, इप्टा एवं जसम सहित तमाम प्रगतिशील -जनवादी संगठनों द्वारा 8 जनवरी को संध्या 5 बजे विलक्षण लेखक,सुप्रसिद्ध प्रगतिशील गद्यकार एवं संपादक ज्ञानरंजन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
घड़ी चौक अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक संघ से डा.आलोक वर्मा, नंदकुमार कंसारी, जनवादी लेखक संघ से पीसी रथ जसम से राजकुमार सोनी,ने ज्ञानरंजन की रचनात्मकता, उनके व्यक्तित्व एवं उनकी स्मृतियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। अंत में दो मिनट का मौन धारण कर ज्ञानरंजन को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर प्रलेसं रायपुर के अध्यक्ष अरुण कान्त शुक्ला, जीवेश चौबे, डॉ अखिलेश त्रिपाठी, पत्रकार एवं संपादक रुचिर गर्ग, डॉ.राकेश गुप्ता,सुदीप ठाकुर, इप्टा के मिन्हाज असद, निसार अली, शेखर नाग, जसम से इंद्र राठौर,समीर दीवान, भाकपा से ओपी सिंह,जी जी बरनावा सहित काफी संख्या में विभिन्न जनसंगठनों से अनेक साथी उपस्थित थे।
