लाल किला हिंसा मामले के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पंजाब के ज़िरकपुर से गिरफ़्तार कर लिया है। 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा और लाल क़िले पर निशान साहिब फहराए जाने की घटना के बाद से ही दीप सिद्धू फरार था।
हालांकि वह फ़ेसबुक पर लगातार वीडियो जारी कर अपनी बातों को रख रहा था। उसकी गिरफ़्तारी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ उसकी तसवीरें सामने आने के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि उसे शह मिली हुई है और तभी वह सैकड़ों लोगों के साथ लाल किले तक पहुंच गया।
दीप सिद्धू की गिरफ़्तारी के बाद यह पता चलने की उम्मीद है कि लाल किले पर निशान साहिब फहराने और ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के पीछे किसका हाथ है। पुलिस सिद्धू से इससे जुड़े तमाम सवाल पूछेगी।