केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर बीते 43 दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों ने गुरुवार को दिल्ली की चारों सीमाओं पर पूर्वघोषित कार्यक्रम के अनुसार ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों ने कहा है कि यह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर आयोजित किए जाने वाले ट्रैक्टर मार्च का पूर्वाभ्यास है.
भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि 3500 से ज्यादा ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों के साथ किसान मार्च में हिस्सा ले रहे हैं. विदित हो कि किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गईँ तो 13 जनवरी को नए कृषि कानूनों की कॉपी जलाकर लोहड़ी मनाएंगे और 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर किसान दिवस भी मनाएंगे।
किसान संगठनों और सरकार के बीच इससे पहले 4 जनवरी को 8वें दौर की हुई बातचीत बेनतीजा रही थी. किसान संगठन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग पर अड़े हुए है. वहीं सरकार लगातार नए कानून के फायदे गिनाने में लगी हुई है. अब दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की बातचीत कल यानी 8 जनवरी को होगी.
एजेंसियां