कांग्रेस पार्टी के 137 साल के इतिहास में सोमवार को छठी बार पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ, आज़ादी के बाद से पार्टी की कमान अधिकतर गांधी परिवार के हाथों में रही है या फिर सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव होता रहा है. बुधवार को घोषित चुनाव का परिणाम के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे नए अध्यक्ष बन गए हैं.
जब सोनिया गाधी ओर पूरे गांधी परिवार ने ये फ़ैसला किया है कि वो पार्टी अध्यक्ष बनने की दौड़ में शामिल नहीं होंगे तो इस पद के लिए दो नेता दावेदार बने — मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर. इस प्रकार 137 साल के इतिहास में छठी बार मतदान की नौबत आय़ी. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के अनुसार, मतदान के योग्य 9,900 पार्टी प्रतिनिधियों में से 9,500 ने मतदान में अपना मत डाला. टुनाव में विजयी मल्लिकार्जुन खड़गे िवगत लंबे समय तक पद पर रहने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेंगे.
एजेंसी