सुशांत केस- ड्रग एंगल पर पीएम की बायोपिक बनाने वाले का नाम आया

सुशांत राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ की जा रही पुलिस जाँच के बीच अब इस पूरे मामले में ड्रग्स के एंगल का विवाद शुरू हो गया है। इसी जाँच के सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी पर बायोपिक बनाने वाले फ़िल्ममेकर संदीप सिंह का नाम आया है। 

कांग्रेस लगातार संदीप सिंह का बीजेपी से कनेक्शन होने का आरोप लगा रही है। महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस में साझीदार है। महाराष्ट्र में कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने तो संदीप सिंह के बीजेपी से कथित जुड़ाव के कई आरोप लगाए हैं। सचिन सावंत लगातार यह माँग करते रहे हैं कि ‘भाजपा और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिंक की जाँच करनी चाहिए’।

सचिन सावंत ने आरोप लगाते हुए पूछा है कि क्या पीएम की बायोपिक बनाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ कोई समझौता हुआ था? इस संबंध में उन्होंने एक समझौते का हवाला देते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी ने 2019 में संदीप के साथ 177 करोड़ रुपये का समझौता किया था। इसमें उन्होंने पूछा है कि उन्हें किससे रुपये मिले? उन्होंने यह भी पूछा है कि क्या ‘यह समझौता मोदी की बायोपिक बनाने के लिए एक सहमति के लिए था, क्या यह टोकेन एडवांस था?’

सचिन सावंत ने संदीप सिंह पर शनिवार को एक और लगाया था। उन्होंने एक ट्वीट में पूछा कि ‘संदीप सिंह ने 1 सितंबर से 23 दिसंबर 2019 तक बीजेपी महाराष्ट्र कार्यालय में 53 बार फ़ोन क्यों किया? वह किससे बात कर रहे थे? बीजेपी में उनके सहोयगी हैं?’

उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, ‘संदीप पर मॉरीशस में 2018 में एक नाबालिग पर सेक्सुअली असॉल्ट करने का आरोप लगा था। वह भारतीय दूतावास समर्थित यात्रा पर गए थे। उस केस की क्या स्थिति है? क्या उनकी मोदी सरकार ने सहायता की। नाबालिग पर सेक्सुअली असॉल्ट करने वाले को बीजेपी द्वारा मोदी जी की बायोपिक के लिए क्यों चुना गया और तब के मुख्यमंत्री द्वारा उसका सहयोग क्यों दिया गया?’

कॉंग्रेस के लगातार आरोपों के पश्चात महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह बयान दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी पर बायोपिक बनाने वाले फ़िल्ममेकर संदीप सिंह पर लग रहे ड्रग के आरोपों की जाँच होगी।

देशमुख ने कहा, ‘सीबीआई संदीप सिंह की जाँच करने जा रही है, जिन्होंने प्रधानमंत्री पर बायोपिक बनाई थी – उनका भाजपा के साथ क्या संबंध है। इसी तरह, बॉलीवुड और ड्रग्स के साथ उनका क्या संबंध है – मुझे इसके बारे में भी कई शिकायतें मिली हैं। हम जाँच के लिए इन अनुरोधों को आगे बढ़ाएँगे।’

एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *