आखिरकार 2 मई को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे सामने आए. इसमें सबसे बड़ी खबर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की प्रचंड जीत है. इस जनादेश के पीछे बहुत बड़ी बातें छुपी हुई हैं. ममता बनर्जी को हराने में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. ये देश की राजनीति में एक नया टर्निंग प्वाइंट है.
केरल में विजयन:राज्य में आई दो बड़ी बाढ़ और कोरोना के वक्त बेहतर क्राइसिस मैनेजमेंट से ही विजयन 50 साल बाद लगातार दूसरी बार जीते
तमिलनाडु में भी द्रविड़ पार्टियों के सामने नॉन द्रविड़ पार्टी के रूप में घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाई. स्टालिन लंबे करियर के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन पलानीस्वामी ने भी अच्छी खासी टक्कर दी है.
असम में कांग्रेस, बीजेपी के सामने फिर लेट से मैदान में उतरी. टिकटों के बंटवारे में भी गलती हुई. जिसकी वजह से बीजेपी को फिर से वापसी का मौका मिला. परफॉर्मेंस और लोकल चेहरे की वजह से बीजेपी यहां मजबूती से बनी हुई है.
एजेंसियां